कभी – कभी कुछ कारणों की वजह से हमारी आँखे लाल हो जाती है। और लाल होने की वजह से इनमे सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से आँखें खोलने व् बंद करने में भी दिक्कत होती है और ये हमारी आँखों के लिए काफी कष्टकारक होता है ।कभी -कभी इनमे सूजन व् लालिमा की वजह एलर्जी तथा धूल मिट्टी के कण होते है पर कुछ उपायों के द्वारा हम आँखों की लालिमा तथा सूजन से आराम पा सकतें है।
आइये जानते है की आँखों की लालिमा को घरेलु नुस्खों द्वारा कैसे ठीक कर सकतें है –
आवले के पानी से तथा आंखों में गुलाबजल डालने से आँखों की लालिमा समाप्त हो जाती है। तथा आँखों को ठंडक पहुचती है और वे स्वस्थ रहती है।
सोना मक्खी को पीसकर शहद में मिलाकर आँख पर लगाने से आँखों की लालिमा समाप्त हो जाती है। तथा आँखों के दर्द में आराम मिलता है ।
हल्दी की गांठ को तुअर की दाल में डालकर उसे छाया में सुखाकर फिर उसे पानी के साथ घिसकर आँखों पर दो बार लगाने से आंखों की लालिमा में आराम मिलता है ।तथा आँखों का दर्द समाप्त होता है ।
बकरी के दूध में मोथा नामक ओषधि को घिसकर आँखों पर लगाने से आँखों की लालिमा समाप्त होती है ।तथा आँखों का दर्द भी ठीक हो जाता है ।
अगस्त नामक फुल का रस नाक में डालने से आँखों की सूजन ,दर्द तथा लालिमा में आराम मिलता है।
बेर की गुठली को पीसकर फिर उसको ठंडा करके उसको अच्छी तरह से छानकर उसके रस को आँखों में डालने से आँखों का दर्द तथा लालिमा समाप्त हो जाती है ।
चुटकी भर मक्खन में स्वर्ण बसंत को मिलाकर मक्खन या मिश्री के साथ सेवन करने से आँखों की लालिमा समाप्त हो जाती है। तथा दर्द व् सूजन भी समाप्त हो जाती है ।
नीम के पत्ते और मकोय का रस निकालकर पलकों पर लगाने से आंखों की लालिमा समाप्त हो जाती है तथा दर्द और सूजन में भी आराम मिलता है ।
अडूसा के ताजे पत्तों के रस को तथा पत्तों को हल्का गर्म करके आँखों पर बाँधने से आँखों की लालिमा समाप्त हो जाती है ।तथा दर्द और सूजन में भी आराम मिलता है ।
नीम्बू के ताजे पत्तों में देशी घी को लगाकर हल्का गर्म करके आँखों पर बाँधने से आँखों की लालिमा ,सूजन तथा दर्द समाप्त हो जाता है ।