शरीर में कमजोरी की वजह से आंखों से अधिक पानी बहने लगता है। इसके अलावा आंखो से अधिक पानी निकलने की अन्य वजह भी होती हैं जैसे आंखों में सूजन होना व अधिक मात्रा में आंसुओं का बनना आदि। यह एक गंभीर समस्या है |जिसका समय पर इलाज होना जरूरी है। यदि आप भी आंखों से ज्यादा पानी निकलने की समस्या से परेशान हैं|
आंख जिसे हम लोचन, नयन, नेत्र और दृष्टि के नाम से भी जानते हैं, यह हमारे बॉडी का सबसे अहम अंग है क्योंकि इसी के सहारे ही हम दुनिया की खूबसूरती देख पाते हैं। आंखों का महत्व उनसे जाकर पूछिए जिन्होंने अपनीआंखों की रोशनी खो दी है। कोई जन्म से नहीं देख पाता तो किसी का हादसे में आंख खराब हो जाती तो वहीं कोई अपनी गलती से ही रोशनी खो बैठता… कारण जो भी हो आंखों की रोशनी हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। यह ना हो तो ज़िंदगी का हर रंग आपको फिका और बेजान लगेगा।
आइये जानते है की आँखों से पानी निकलने के घरेलु नुस्खे क्या हो सकतें है —
आँखों से पानी बहने की समस्या को दूर करने के लिए आप गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडे को मिक्स करले| जब पानी थोड़ा गुनगुना हो जाए तब इस पानी से अपनी आँखों को धो लें| आपको इससे बहुत लाभ मिलेगा|
आँखों में पानी होने पर जलन और खुजली चलती है। ऐसे में आप नमक और पानी का घोल घर पर बनाकर इलाज कर सकते हैं।
नारियल के तेल में आँखों की गंदगी साफ़ करने के गुण मौजूद होते है| नारियल के तेल से आप आँखों के नीचे व आँखों के चारो तरफ मालिश करें| ऐसा करने से आँखों से पानी निकलने की समस्या से राहत मिलेगी|
अगर आपको आँख से जुडी कोई परेशानी हो तो ऐसे में धनिया और चीनी को मिलाकर पीस ले|और अब इसे पानी में मिलाकर उबाल ले|जब उबल जाये तो ठंडा करके इसे छान ले|फिर इससे अपनी आँख की सिकाई करें |
दूध में चन्दन मिलाकर अच्छे से आँखों और पलकों की धुलाई करे ऐसा करने से आँख की लालिमा ख़तम तो हो ही जाएगी साथ ही आँख से अगर पानी गिर रहा हो तो उससे भी राहत मिल जाती है|
आँखों से पानी बहने की समस्या को दूर करने के लिए हर्बल टी बैग्स का इस्तेमाल करें| ऐसा करने के लिए आप ग्रीन टी या पीपर मेन्ट टी बैग को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में रखें| इन टी बैग्स से समय समय पर आँखों की सिकाई करें|
आंसू नलिकाओं की रुकावट आँखों में पानी का प्रमुख कारण है। ठंडे या गरम कपड़े से दबाने से आँखों से यह परत हट जाती है, जिससे जहरीले पदार्थ भी बाहर निकाल जाते हैं और आँख की ललाई और जलन ठीक हो जाती है।
आँख से रिलेटेड कोई दिक्कत हो तो ऐसे में आप इलाइची को पीस ले|अब इसे आप गरम दूध में मिलाकर सेवन करे आप अगर रात में इसका सेवन करेगे तो फायदा अधिक होगा|