बच्चों की देखभाल में सबसे जरूरी टिप्स होते हैं कि उनके खानपान का ध्यान रखा जाए, साफ-सफाई, मेडिकल टेस्ट और घर पर नवजात शिशु की किलकारी गूंजने से जो खुशी होती है वो उसके बीमारहोते ही चिंता में बदल जाती सबसे आम वायरल बुखार मौसमी फ्लू या इनफ्लूएंजा होता है। मगर बच्चे आसानी से हल्के वायरल इनफेक्शन की चपेट में भी आ सकते हैं। बहुत से अलग-अलग तरह के विषाणु हैं, जो आपके शिशु को बीमार बना सकते हैं। ये संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से …है
।बच्चों के खान – पान का पूरा ध्यान रखे
बच्चों को खाने में पौस्टिक आहार ही दे जैसे -दूध,दही हरी सब्जियां दाल चावल दलिया खिचड़ी रोटी आदि ही दें
बच्चों को बाहर की चीजें कतई न दें जैसे -समोसे ,बर्गर आदि बच्चों को घर की तली भुनी चीजें न दें
बीमार बच्चों को हल्का भोजन ही दें
स्वच्छ जल से स्नान कराएं और स्वच्छ तौलिये से शरीर को पोछे फिर उसे स्वच्छ कपडे पहनाये
आस पास की जगहों को साफ़ -सुथरा रखे ताकि बैक्टीरिया जयादा डेवलेप न हो पाएं
बच्चों के कपड़ो को साफ़ पानी से धुलकर बीचे से धुप में सुखाएं