जैसा की हम सभी जानते है हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है उन्हें सभी देवताओं में सबसे ऊंचा स्थान दिया गया है उन्हें सभी देवताओं की आदिशक्ति कहा गया है और माना जाता है की उन्ही की वजह से सम्पूर्ण प्रथ्वी का निर्माण हुआ है इसलिए हिन्दुओं में सभी देवताओं से ऊपर आदिशक्ति की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना गया है।माना जाता है की माँ दुर्गा को प्रसन्न करने से हम पर कभी कोई विपत्ति नहीं आती है और वे हमारी सदैव रक्षा करती है।
तो आइये जानते है की हम माँ दुर्गा को कैसे प्रसन्न कर सकते है —
दुर्गा माँ की पूजा यदि सच्ची मनोभावना तथा विधिवत तरीके से की जाए तो माँ दुर्गा अवश्य प्रसन्न होती है। तथा भक्त की हर मनोकामना पूरी करती है।
नवरात्रि में हर दिन माँ दुर्गा शप्तशती का पाठ करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होती है तथा घर में निवास करती है ।तथा उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।
नवरात्रि में घर को पूरी तरह से स्वच्छ रखे तथा पूजा आदि में पूरी तरह से स्वछता बरतें पूजा से जुडी हुई सभी वस्तुओं का एक अलग स्थान बनाएं।
माँ दुर्गा की पूजा तथा उन्केव नियमों का सच्चे ह्रदय से पालन करने से माँ अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होती है ।माँ के नियम थोड़े से कठिन अवश्य होते है पर असंभव नहीं होतें है इनको करने से माँ अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करती है।
माता के सम्पूर्ण नामों का जाप करने से माता प्रसन्न होती है तथा सभी संकट दूर हो जातें है।
माँ दुर्गा के मन्त्रों का जाप करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होती है तथा भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं रहती है ।
माँ का मनपसंद भोजन हलुवा और पूड़ी माना जाता है इसलिए इसका भोग लगाने से तथा प्रसाद के रूप में रखने से और नवरात्री पूजा के समापन के अंत में कन्याओं को भोजन कराने से माता अति शीघ्र प्रसन्न होती है।
माता का जब भी जाप करें तब उन्हें जयापुष्प अर्पित करें ऐसा करने से माँ की कृपा हमेशा बनी रहेगी ।