सफेद दाग एक त्वचा रोग है इस रोग के रोगी के बदन पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग आकार के सफेद दाग आ जाते हैं पूरे विश्व में एक से दो प्रतिशत लोग इस रोग से प्रभावित हैं लेकिन इसके विपरीत भारत में इस रोग के शिकार लोगों का प्रतिशत चार से होम्योपैथी उपचार. एक बार सफेद दाग होने पर इसके फैलने की आशंका बनी रहती है होम्योपैथी इसलिए इसके सिस्टमैटिक इलाज पर जोर देती है
आइये जानते है की सफ़ेद दाग ,धब्बों को घरेलु नुस्खों द्वारा कैसे ठीक कर सकतें है –
पत्तागोभी के रस को निकालकर सफ़ेद दाग ,धब्बों पर लगाने से दाग धब्बे ख़त्म हो जाते है।
नीम्बू ,अनार तथा सेब के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर सेवन करने से तथा दाग ,धब्बों पर लगाने से दाग ,धब्बे समाप्त हो जाते है।
सेब के सिरके को बराबर मात्रा में पानी में मिलाकर दाग धब्बों पर लगाएं ऐसा लगभग एक हप्ते तक करें ऐसा करने से दाग ,धब्बे समाप्त हो जायेंगे।
हल्दी को सरसों के तेल में गर्म करके दाग ,धब्बों पर लगाने से दाग ,धब्बों में आराम मिलता है पर यह उपाय लगभग एक हफ्ते तक करेवं ऐसा करने से दाग , धब्बे समाप्त हो जातें है।
अदरक के रस को निकालकर लाल मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे समाप्त हो जाते है।
नीम के पत्तों को पीसकर उसमे मक्खन को मिलाकर रात को सोने से पहले दाग ,धब्बों पर लगाएं और सुबह उठकर उसे साफ़ पानी से धुल दें ।
मूली के बीजों को रात को सिरके में भिगों दें सुबह इसे पीसकर पेस्ट बनाकर दाग ,धब्बों पर लगायें सूख जाने पर उसे पानी से धुल दे कई बार ऐसा करने से दाग ,धब्बे समाप्त हो जातें है ।
तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसमे नीम्बू के रस को मिलाकर पेस्ट की तरह मिलाकर दाग ,धब्बों पर लगाने से दाग ,धब्बों से छुटकारा मिलता है ।
काले चने को पीसकर दूध में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर दाग ,धब्बों पर लगाएं कुछ दिनों तक ऐसा करने से दाग ,धब्बे समाप्त हो जाते है ।