गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है। यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते,गुरुवार को पीले वस्त्र ही धारण करने का प्रयास करें,अगर ऐसा नहीं हो सकता तो पूजा करते वक्त केसर से भगवान विष्णुको तिलक करें अगर केसर नहीं हैं, तो हल्दी से भी तिलक कर सकते हैं।तो
तो आइये जानते है की हम भगवान् विष्णु जी को कैसे प्रसन्न कर सकते है –
श्री विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए गुरूवार का दिन सबसे खास माना जाता है इसलिए इन्हे खुश करने के लिए व्रत हमेशा गुरुवार को ही रखें जिस दिन व्रत रखे उस दिन पीले वस्त्रों को अवश्य धारण करें ।
भगवान् विष्णु जी को केले का पेड़ अति प्रिय है इसलिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है इसलिए हर गुरूवार केले के पेड़ के नीचे घी का दीपक तथा चने की दाल चढ़ाना शुभ मन जाता है तथा मान्यता है की केले के पेड़ में विष्णु जी निवास करतें है।
श्री विष्णु जी को खुश करने के लिए गुरूवार को पीले वस्तुओं का दान करें ।
इस दिन घर में पीला भोजन बनाना चाहिये तथा नमक आदि नहीं ग्रहण करना चाहिये इससे भगवान् विष्णु जी खुश होतें है ।
विष्णु देव के पूजन में पीले फूल, चने की दान, पीली मिठाई, पीले चावल आदि का उपयोग करना शुभ रहता है.।
विष्णु जी को खुश करने के लिए आज के दिन किसी को पैसे आदि उधार नहीं देने चाहिये ।
विष्णु जी को खुश करने के लिए गायत्री मन्त्र तथा विष्णु मन्त्र आदि का जाप करना चाहिये ।